टिमरनी: जिले में स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का हुआ प्रवेश
Timarni, Harda | Dec 2, 2025 टिमरनी में मंगलवार शाम 7 बजे सीएआईटी और स्वदेशी जागरण मंच द्वारा देश में निकाली जा रही स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का प्रवेश जिले में मंगलवार को सोडलपुर से हुआ। 2 और 3 दिसंबर को रथ यात्रा जिले में भ्रमण करेगी। बुधवार को सुबह 8:30 बजे छीपानेर रोड स्थित निजी स्कूल में वीडियो संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 10 बजे शासकीय विवेकानंद कॉलेज सभा की जाएगी।