सहराई में गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन में मुंगावली विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव ने सहभागिता की। सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान हिन्दू संस्कृति, एकता और सनातन मूल्यों के संरक्षण का संदेश दिया गया। वक्ताओं ने समाज को एकजुट रहने और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का आह्वान किया।