कोईलवर: पब्लिक एप की खबर का असर, कायम नगर बाजार में अतिक्रमण हटाया गया
कोईलवर प्रखंड के गिधा थाना क्षेत्र स्थित कायम नगर बाजार में पब्लिक एप पर प्रकाशित खबर का त्वरित असर देखने को मिला। फोरलेन सड़क किनारे जमा कचरे के साथ-साथ ठेला और अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। शुक्रवार की दोपहर करीब 3:30 बजे एनएचआई की टीम ने ध्वनि प्रसारण यंत्र के माध्यम से घोषणा करते हुए सफाई अभियान चलाया गया। सफाई के दौरान अधिकारियों ने सख्त चेतावनी दी।