रजौन: डीएन सिंह कॉलेज भुसिया रजौन में अवैध बहाली विवाद पर झुका कॉलेज प्रशासन, भूख हड़ताल फिलहाल स्थगित
Rajaun, Banka | Nov 27, 2025 डीएन सिंह भुसिया कॉलेज रजौन में तृतीय वर्ग कर्मचारी कन्हैया लाल सिंह के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के चौथे दिन आखिरकार कॉलेज प्रशासन को झुकना पड़ा । गुरुवार को सीओ कुमारी सुषमा और थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के हस्तक्षेप के बाद प्राचार्य महेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने पर अनशन को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया । मिठाई खिलाकर अनशन स्थगित।