सिमडेगा: सिमडेगा विधायक के गांव सोगड़ा पेठियार टोली के निवासी को जहरीले सांप ने काटा, अस्पताल में भर्ती
सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के पैतृक गांव सोगड़ा पेठियारटोली निवासी अल्बर्ट केरकेट्टा नामक 28 वर्षीय शख्स को जहरीले सांप ने काट लिया ।इधर सांप काटने के बाद तबीयत बिगड़ी तब परिजनों ने उसे सिमडेगा सदर अस्पताल में शनिवार की सुबह 9:00 बजे इलाज के लिए भर्ती कराया है ।जहां इलाज चल रही है बताया गया की जमीन में सोया था इसी दौरान सांप ने काटा और उसकी तबीयत बिगड़ गई।