पलारी: प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ियों के चिरान पर वन विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, संडी के चंद्रिका वर्मा की सॉ मिल किया गया सील
पलारी 1 नवम्बर शाम 7:20 को वन परिक्षेत्र अधिकारी बलौदाबाजार बसंत कुमार खांडेकर के नेतृत्व में संडी स्थित चंद्रिका वर्मा सॉ मिल में छापामार कार्रवाई की गई। वन विभाग को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाही की गई, जिसमें प्रतिबंधित प्रजातियों की लकड़ियों का चिरान पाए जाने की पुष्टि हुई। कार्यवाही के दौरान सॉ मिल परिसर से साजा,मुढ़ी तथा बबूल प्रजातियों की