उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित अंत्योदय सरल केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरल केंद्र में आने वाले आमजन को प्रदान की जा रही सेवाओं की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं सुविधा स्तर की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर उनके साथ डीआईओ अमित बंसल भी थे।