बड़गांव: वर्ल्ड स्ट्रोक डे पर चेतक स्थित RNT मेडिकल कॉलेज में आयोजित की गई जागरूकता कार्यशाला
वर्ल्ड स्ट्रोक डे पर RNT मेडिकल कॉलेज में जागरूकता कार्यशाला वर्ल्ड स्ट्रोक डे पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में बुधवार को न्यूरोलॉजी विभाग की ओर से जागरूकता कार्यशाला आयोजित हुई। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर रहे। विभागाध्यक्ष डॉ. तरुण रलोत ने बताया कि स्ट्रोक में मस्तिष्क में रक्त प्रवाह रुकने से जान को खतरा होता है।