कुटुंबा: लगातार बारिश से कुटुंबा प्रखंड के किसानों को हो रहा नुकसान, धान, स्ट्रॉबेरी और सब्जी की फसल पर पड़ा असर
बंगाल की खाड़ी से उठा ''मोथा' चक्रवाती तूफान किसानो के लिए आफत का मंजर बनकर आया है। कुटुंबा प्रखंड के किसानों को भी चक्रवर्ती तूफान से काफी नुकसान पहुंचा है। प्रखंड में धान के अलावा स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाले किसानों को भी नुकसान हुआ है। वहीं लगातार बारिश के कारण आलू, मिर्च, पालक, लतर वाली सब्जियां कद्दू, चुकंदर,टमाटर व बैंगन की खेती भी प्रभावित हुआ है।