मुशहरी: मुजफ्फरपुर: सहायक आयुक्त ने बताया, 119 कारोबारियों के साथ 14603 लीटर विदेशी शराब जब्त
मुजफ्फरपुर में सहायक आयुक्त मध्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के विजय शेखर दुबे ने बताएं 119 कारोबारी के साथ 14603 लीटर विदेशी शराब जप्त किए गए हैं 41 वाहन जप्त किए गए हैं। 250 किलो गांजा जपत किए गए हैं। जिसमें दिल्ली के दो व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है। इसके अलावा पूरी टीम चौकस है और बाहर से कोई भी अगर आते हैं तो उसे जप्त या गिरफ्तारी की जाती है।