शिवपुरी नगर: संविधान विरोधी बयान पर दीनाभाना बहुजन संगठन का विरोध, शिवपुरी में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
शिवपुरी में सोमवार को दोपहर 1 बजे दीनाभाना बहुजन संगठन मध्य प्रदेश ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। यह ज्ञापन ग्वालियर के एडवोकेट अनिल मिश्रा के कथित संविधान विरोधी बयानों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर दिया गया। संगठन की महिला प्रदेश अध्यक्ष सपना नहारिया ने बताया कि एडवोकेट अनिल मिश्रा खुलेआम "संविधान मुर्दाबाद" के नारे लगाते हैं।