पचरुखी: उखई पूरब पट्टी से भारी मात्रा में चुलाई शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार
सराय थाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के उखई पूरब पट्टी गांव से 50 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सराय थाना पुलिस ने पचरुखी सराय थाना कांड संख्या 481/25 दर्ज किया है। गिरफ्तार शराब तस्करों में उखई पूरब पट्टी निवासी विश्वनाथ महतो और गौतम प्रसाद शामिल हैं।