कैलारस: कैलारस अस्पताल के डॉक्टर लामबंद, डॉक्टर से अभद्रता करने वाले आरोपी पर मामला दर्ज
कैलारस अस्पताल के डॉक्टर आज सुबह लाभ बंद हो गए और ओपीडी भी संचालित नहीं की। जानकारी देते हुए डॉक्टरों ने बताया कि बीती रात डॉक्टर बलवीर सिंह धाकड़ के साथ सूरज बंसल नाम के युवक एवं एक और अज्ञात आरोपी ने अभद्रता की साथ ही शासकीय कार्य में बाधा डाली जिसके चलते ज्ञापन के माध्यम से आज 11 नवंबर दोपहर लगभग 2:00 बजे के क़रीब कैलारस थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।