पथरिया: पथरिया थाने में एसडीओपी प्रिया सिंधी ने जनसुनवाई कर सुनी जनता की समस्याएं, त्वरित समाधान का दिलाया भरोसा
Patharia, Damoh | Oct 14, 2025 पथरिया - पथरिया थाने में मंगलवार को एसडीओपी प्रिया सिंधी व थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने कार्यालय में नियमित जनसुनवाई आयोजित कर जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और प्रभावी समाधान का आश्वासन दिया। विभिन्न थानाक्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी शिकायतें सुनाई जिस पर तुरंत नीति बनाकर निस्तारण करने के आदेश दिए।