कटनी के बड़ी इलाके के पार्षद के द्वारा कलेक्टर कार्यालय में एक पत्र दिया गया है और बताया गया है कि 12 13 15 वार्डो से भारी वाहन निकलते हैं जिसके चलते रोड पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है और रोड खराब होने के चलते धूल डस्ट से लोग बीमार हो रहे हैं रोड बनाए जाने की मांग को लेकर पत्र दिया गया है