छिबरामऊ: खड़नी में झाड़ू लगा रहे खुशीराम के साथ मारपीट करने वाले एक युवक का नाम दर्ज, 15-16 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज
खड़िनी में खुशीराम पुत्र होरीलाल ने बताया शनिवार की सुबह 6 बजे के करीब मकान के बाहर मै झाड़ू लगा रहा था उसी दौरान तीन कारों में सवार 15-16 से अधिक युवक आए और मुझे कार की तरफ ले जाने लगे खुशीराम की चीख पुकार की आवाज सुनकर परिजन आसपास के लोग बचाने पहुंचे हमला करोगे फरार एक को पकड़ा। पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर पर एक नाम जल 15,16 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज