हिण्डौन: मंडावरा रोड़ पर 18 माह से जलभराव की समस्या का समाधान न होने पर युवक चढ़ा खादी भंडार की टंकी पर, प्रशासन समझाइश में जुटा
हिंडौन में 13 अक्टूबर सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक युवक पिछले 18 माह से मंडावरा रोड पर जलभराव की समस्या के विरोध में खादी भंडार के समीप स्थित PHED विभाग की उच्च जलाशय टंकी पर चढ़ गया। युवक की पहचान विष्णु प्रजापत के रूप में हुई। विगत कई माह से उक्त समस्या को लेकर शिकायत करने के बावजूद समाधान नहीं होने पर प्रशासन युवक को समझाया इस कर टंकी से उतारने में जुटा।