जौरा: जौरा शहर में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर पुलिस ने पगारा रोड पर कराई मैराथन दौड़
Joura, Morena | Oct 31, 2025 जौरा शहर में पगारा रोड पर सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में पुलिस ने कराई मैराथन दौड़। जानकारी के अनुसार बता दें कि पुलिस ने मैराथन दौड़ करा कर सभी को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए जौरा एसडीओपी नितिन कुमार बघेल ने सभी को शपथ दिलाई और फस्ट सेकंड पर आए हुए प्रतिभागियों को काशीपुर सरपंच ने की इनाम वितरित।