कैराना: कैराना कोतवाली की साइबर सेल टीम ने ठगी गई ₹25,000 की धनराशि पीड़ित को कराई वापस
Kairana, Shamli | Oct 19, 2025 गत 14 अक्टूबर को कैराना कोतवाली पर संचालित साइबर सेल केंद्र पर युवक ने शिकायत की थी। बताया था कि साइबर ठग ने उसे कॉल करके पेटीएम का पिन पूछकर खाते से 25 हजार रुपये ठग लिए हैं। इसके बाद साइबर सेल की ओर से कार्यवाही शुरू की गई। रविवार शाम करीब पांच बजे पुलिस ने बताया कि युवक की शत—प्रतिशत धनराशि को वापस करा दिया गया है।