मंडला: जिले में वन स्टॉप सेंटर द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों और शैक्षणिक संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है
Mandla, Mandla | Oct 9, 2025 कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं जिला पंचायत सीईओ में मिशन शक्ति अंतर्गत बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान एवं राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के तहत जिले में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है गुरुवार को शाम 5:00 बजे वन स्टॉप सेंटर मंडेला की प्रशंसक मधुलिका उपाध्याय ने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।