घिरोर: घिरोर में खुद को गोली मारने वाले छात्र की आठवें दिन सैफई मेडिकल कॉलेज में मौत, परिवार में मचा कोहराम
मेडिकल कॉलेज सैफई में आठ वें दिन उपचार चलने के बाद आखिरकार नीपेद उर्फ नींपू मौत से हार गया मां और भाई ने उसे बाइक ले जाने से मना कर दिया था इसी बात पर गुस्से में उसने खुद को गोली मार ली थी युवक की मौत के बाद घर में मातम छाया हुआ है