मण्डरायल: लांगरा पुलिस और DST टीम ने कस्बे से 91 पेटियों में भारी मात्रा में अवैध शराब की ज़ब्ती की
लांगरा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लांगरा कस्बे में शराब के ठेके के पीछे से भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की है। थाना अधिकारी लाल बहादुर ने रविवार शाम 6:00 बजे बताया कि दौराने गस्त शराब ठेका लागरा पर पहुंचे, जहां पर आरोपी रघुवीर शिवहरे को गिरफ्तार किया गया।