करैरा थाना के सुनारी चौकी अंतर्गत सुनारी दिहायला रोड से मुखबिर की सूचना पर से एक व्यक्ति को पकड़ा उसने अपना नाम मायाराम पुत्र छिमाधर रावत उम्र 46 साल नि.दिहायला चौकी सुनारी थाना करैरा का बताया जिसके पास से 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला,कट्टा व कारतूस रखने का लाइसेंस चाहा नहीं होने पर पुलिस ने धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया