रॉबर्ट्सगंज: अनपरा पुलिस ने लापता तीन किशोरों को सिंगरौली स्टेशन से सुरक्षित बरामद किया, गोवा घूमने जा रहे थे
अनपरा थाना क्षेत्र से तीन किशोर घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटे संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था,अनपरा पुलिस ने सक्रियता दिखा सोमवार दोपहर 3 बजे गिरफ्तार्वकर लिया।राबर्ट्सगज पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दी,औड़ीमोड़ निवासी सत्य प्रकाश राव ने पुलिस को तहरीर दिया कि उनका 13 वर्षीय लड़का और गांव के अन्य दो लड़के गायब हैं।