बड़गांव: उदयपुर में माता के नौ स्वरूपों की शोभायात्रा 21 को नाशिक ढोल व भव्य झांकियों के साथ निकलेगी
उदयपुर,शूलधारिणी सेना की ओर से 21 सितम्बर, रविवार को माता के नौ स्वरूपों की 19वीं शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा दोपहर 3 बजे आवरी माता मंदिर, रेती स्टैंड से प्रारंभ होगी। सेना जिलाध्यक्ष संदीप चौहान ने बताया कि यात्रा में इको-फ्रेंडली प्रतिमाएं, नाशिक ढोल, अखाड़ा प्रदर्शन, घोड़े, बैंड, व धार्मिक झांकियां (अघोरी शिव, बाहुबली हनुमान, कालका माता होंगी.