बिसौली: दबरई गांव में घूरा डालने को लेकर विवाद में चार लोगों ने एक महिला को लात-घूंसे व लाठी-डंडा मारकर किया घायल
Bisauli, Budaun | Oct 30, 2025 बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के दबरई गांव में घूरा डालने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें गांव के चार लोगों ने 45 वर्षीय गीता पत्नी हरिराम को लात - घूंसे व लाठी - डंडा मारकर घायल कर दिया । घायल गीता ने मारपीट करने वालों की पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने घायल गीता का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।