इंदौरा: इंदोरा व फतेहपुर के मंड क्षेत्र में खुले गन्ना मिल, राजपूत सभा ने सरकार से की अपील
Indora, Kangra | Dec 1, 2025 उपमंडल इंदोरा व फतेहपुर के मंड क्षेत्र के किसान गन्ने की काफ़ी पैदाबार करते हैं. इसी बिषय पर राजपूत सभा चेयरमैन राघब पठानिया ने सोमवार दोपहर बाद तीन बजे फोनिकली मिडिया के माध्यम से प्रदेश सरकार से अपील की है कि उक्त मंड क्षेत्र में एक. गन्ना मिल खोली जाए ताकि किसान अपना गन्ना नजदीक की मिल में बेच सके. साथ ही सरकार को भी राजस्व प्राप्त होगा,