सैदपुर: भाजपा नेता के बाद अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा, तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप में धरने में मुर्दाबाद के लगाए नारे
बीते दिनों भाजपा नेता द्वारा तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने के बाद अब अधिवक्ताओं ने भी तहसील प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तहसील प्रशासन और कर्मियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। बाद में प्रस्ताव पारित कर उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर विभिन्न आरोप लगाकर धरना दिया।