कोंडागांव: कोकोड़ी पंचायत ने शराबखोरी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया, खुट डोबरा मार्ग पर शराब पीते पकड़े जाने पर लगेगा ₹3000 जुर्माना
कोंडागांव जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत कोकोड़ी में शराबखोरी के खिलाफ ग्रामीणों का बड़ा फैसला सामने आया है। खुटडोबरा और डोढ़ापारा के ग्रामीणों ने आज रविवार की सुबह 9 बजे सामूहिक सफाई अभियान चलाते हुए खुटडोबरा मार्ग पर फैली शराब की खाली बोतलों को हटाया और अव्यवस्था के खिलाफ कड़ा रुख दिखाया। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अब मार्ग क्षेत्र....