भभुआ: माचिआंव गांव में रात को दरवाजा तोड़कर चोरों ने ₹5 लाख का आभूषण और नगद चोरी किया, केस दर्ज
Bhabua, Kaimur | Oct 29, 2025 माचिआंव गांव में रात्रि को दरवाजा तोड़कर चोरों ने 5 लाख रुपए का आभूषण और नगद पैसा का चोरी कर लिया। जिसका भभुआ थाना में केस दर्ज किया गया है। आज बुधवार को 12 बजे भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश द्वारा बताया गया कि प्राथमिकी आवेदन में थाना क्षेत्र के माचिआंव गांव निवासी सत्येंद्र शाह ने बताया कि रात को खाना खाकर सभी लोग घर के अंदर सो हुए थे।