सिरोही: धनतेरस पर मुख्यमंत्री ने किसान सम्मान निधि की चतुर्थ किश्त जारी की, पणिहारी गार्डन में हुआ सीधा प्रसारण
Sirohi, Sirohi | Oct 18, 2025 मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की चतुर्थ किश्त धनतेरस को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजनलाल शर्मा द्वारा नदबई जिला भरतपुर से रिमोट का बटन दबाकर राशि रूपये 1000 प्रति किसान जारी कर पात्र किसानों के खातें में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई, जिसका सीधा प्रसारण पणिहारी गार्डन, सिरोही में किसानों को लाईव दिखाया गया।