बालाघाट: निजी क्लीनिक चलाने वाले दो शासकीय चिकित्सकों के क्लीनिक सील, कार्यवाही का प्रस्ताव भेजा जाएगा
कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर शासकीय सेवा में रहते हुए निजी क्लीनिक संचालित करने वाले दो चिकित्सकों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है। 31 अक्टूबर को शाम 4 बजे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष बांगरे की मातृ छाया चाइल्ड केयर क्लीनिक और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गीता बारमाटे की सिटी पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया गया।