, थाना क्षेत्र के गणपतौल वार्ड संख्या 06 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंसूरचक के निकट शुक्रवार की रात नशापान कर हंगामा कर रहे नशेड़ी को मंसूरचक थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पांडे ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार नशेड़ी की पहचान वार्ड संख्या 06निवसी स्व कमलदेव दास के पुत्र शिवकुमार दास के रूप में किया गया।