चरखी दादरी: च.दादरी वैश्य एजुकेशन सोसायटी का चुनाव जारी, कांटे की टक्कर होने की संभावना
चरखी दादरी शहर की सबसे पुरानी आजादी से पूर्व स्थापित शिक्षण संस्था वैश्य एजुकेशन सोसायटी के चुनाव आज हो रहे हैं। 2 पैनलो के बीच कड़ा मुकाबला होने से स्थिति काफी दिलचस्प बनी हुई है। हालांकि असल तस्वीर शाम पांच बजे चुनाव के बाद बाद ही सामने हैं आ सकेगी। लेकिन संस्था के प्रधान व महासचिव जैसे पदों के लिए सीधे मुकाबले में हार जीत का -अंतर काफी कम होने के आसार है।