गायघाट: जारंग चौक से मैठी टॉल प्लाजा तक NH-27 पर चार दर्जन वाहनों का कटा चालान, मचा हड़कंप
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग चौक से लेकर मैठी टॉल प्लाजा तक एनएच 27 पर रविवार दोपहर 3 बजे तक चार दर्जन से अधिक वाहनों की ऑनलाइन चालान काटा गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक चार पहिया वाहन शामिल है। एनएच पर खड़े आधुनिक उपकरणों से लैस हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस वाहन में लगे कैमरे की मदद से यह कार्रवाई किया गया है।