भवानीपुर: भवानीपुर में मानवता शर्मशार, निर्दयी मां ने नवजात बालक को बोड़ा में बंद कर बांसबाड़ी में फेंका
भवानीपुर :- भवानीपुर में एक निर्दयी माँ ने मानवता को शर्मशार करते हुए अपने नवजात बालक को बोड़ा में बंद कर बाँसबाड़ी में फेंक दिया । एक निःसंतान दंपत्ति फेके गए बालक के लिए देवदूत बनकर सामने आया और उसे गोद मे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया ।