टिमरनी विकासखण्ड के धनगांव निवासी ने मत्स्य उद्योग विभाग की योजना का फायदा लेने अपने खेत की 0.1 हेक्टेयर भूमि में मत्स्योत्पादन का कार्य प्रारम्भ किया। उन्होने विगत सीजन में इस तालाब से डेढ़ लाख रूपये की मछली का विक्रय किया। इसी तरह ग्राम उड़ा की कृषक भी अपने खेत में बनाये तालाब से मत्स्योत्पादन कर लाभ कमा रहीं है।