खुर्जा: खुर्जा के डाबर गांव में नकली दूध फैक्ट्री का खुलासा, खाद्य विभाग ने 20 क्विंटल नकली दूध किया जब्त
खाद्य विभाग ने नकली दूध बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। खुर्जा तहसील के डाबर गांव में हुई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में केमिकल से तैयार नकली दूध बरामद किया गया। टीम ने मौके से लगभग 20 क्विंटल नकली दूध जब्त किया,इसके साथ ही, पनीर और मिलावट में इस्तेमाल होने वाले केमिकल भी बरामद किए गए, कार्रवाई बुधवार दोपहर लगभग 2:00 की गई।