हमीरगढ़: अमृत 2.0 योजनान्तर्गत शहरी जल योजना हमीरगढ़ के पुनर्गठन कार्यों का आज भूमि पूजन संपन्न हुआ
हमीरगढ़। अमृत 2.0 योजनान्तर्गत शहरी जल योजना हमीरगढ़ के पुनर्गठन कार्य (अनुमानित लागत ₹3.56 करोड़) एवं जल जीवन मिशन के तहत चम्बल-भीलवाड़ा पेयजल परियोजना (चरण-द्वितीय, पैकेज-चतुर्थ) के रेट्रोफिटिंग कार्य (कार्यादेश राशि ₹264.61 करोड़) का आज भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्थान सरकार का सम्मान।