कुक्षी: कुक्षी में जेएमसी नर्मदा पाइपलाइन फूटी, किसान ने शासन से उचित मुआवजे की मांग की
Kukshi, Dhar | Oct 14, 2025 कुक्षी क्षेत्र में लगातार झाबुआ पेटलावद जे एम सी नर्मदा पाइप लाइन फुटने से पाइप लाइन से पानी लीकेज होने से किसानों की फसलें प्रभावित हो रही है किसानों के द्वारा पूर्व के वर्ष में कंपनी के द्वारा किए गए कार्यों को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है आज मंगलवार को किसान अक्षय पाटीदार ने पाइप लाइन फटने से हुएं नुकसान को लेकर बताया।