आमला: जनपद चौक आमला में किसान कांग्रेस का प्रदर्शन, किसानों की समस्याओं को लेकर किया चक्का जाम, जलाया सीएम का पुतला
Amla, Betul | Nov 8, 2025 आमला तहसील के जनपद चौक आमला में 8 नवम्बर को 4 बजे करीब किसान कांग्रेस के कार्यकर्त्ता ने किसानों की विभिन्न समस्या को लेकर प्रदर्शन कर चक्का जाम किया है।इस दौरान उन्होंने ने सीएम का पुतला दहन किया और नायाब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा है. इधर सीएम का पुतला जलता रहा पुलिस तलाश देखती रही है। बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।