प्रतापगढ़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नंदलाल मीणा को श्रद्धांजलि दी, जयपुर के लिए हुए रवाना
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार सुबह करीब 10 बजे पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के आवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर परिजनों से भेंट की तथा दुख की इस घड़ी में संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री हेलीपैड से पुनः जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए।