महोबा: जीएसटी एसआईबी बांदा टीम पर शेखनपुरा के व्यापारियों का आरोप, ₹5 लाख की अवैध मांग, मारपीट और बंधक बनाने की शिकायत
Mahoba, Mahoba | Oct 5, 2025 जीएसटी एसआईबी बांदा टीम पर दो व्यापारी भाइयों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। व्यापारियों ने विभाग के डीसी और एसी पर पांच लाख की अवैध वसूली की मांग, मारपीट और दो घंटे तक बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। पीड़ितों का कहना है कि जांच के दौरान पेनाल्टी की धमकी दी गई, फोन छीनकर गाली-गलौज की गई।