साईं खेड़ा: ग्राम देवरी से स्कूली छात्राओं ने सड़क ठीक करने की मांग रखी आने-जाने में होती है परेशानियां#jansamsyaa
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला ग्राम देवरी से स्कूली छात्राओं ने सड़क ठीक करने की मांग रखी है स्कूली छात्राओं का कहना है बारिश में आने-जाने में परेशानी होती है , बस स्टॉप के पास रोड बहुत खराब है तेज बारिश में पानी भर जाता है, क्षेत्रीय विधायक मंत्री प्रशासन अधिकारी भोपाल रोड ग्राम देवरी में खराब है ठीक हो छात्राओं ने रखी मांग।