सिमडेगा: सिमडेगा वार्ड 5 सलडेगा में भाजपा ने चाय पर चर्चा में मल्टीपर्पस भवन के जीर्णोद्धार की मांग उठाई
सिमडेगा शहर के वार्ड 5 सलडेगा में भाजपा द्वारा रविवार की सुबह 9:00 बजे चाय पर चर्चा के तहत क्षेत्र का दौरा किया। जहां पर करोड़ों रुपए की लागत से बने मल्टीपरपज भवन की हालत को देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रशासन इसका जल्द से जल्द जीर्णोद्धार करें ताकि इसका लाभ सिमडेगा शहर के लोगों को मिल सके।