बड़वाह: बैड़िया: छत्रपति शिवाजी कम्प्यूटर सेंटर की प्रतिभाशाली छात्राओं को विधायक बिरला ने लैपटॉप भेंट किए
बड़वाह ब्लाक के बैड़िया मे गुरुवार को सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान छत्रपति शिवाजी कम्प्यूटर सेंटर की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने पर विधायक सचिन बिरला ने प्रतिभाशाली छात्रा हमीरा खान को पुरस्कार स्वरूप लेपटॉप, आरती भालसे को 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने पर लेपटॉप सेट एवं खुशी वर्मा तथा सानिया खान को 5-5 सौ रु के नगद पुरस्कार प्रदान किए है।