पुष्पराजगढ़: माई का मड़वा में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल मैकल परिक्रमा में शामिल हुए
कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल रविवार रात 8:00बजे माँ नर्मदा मैकल परिक्रमा अमरकंटक धाम कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जहां उन्होंने नर्मदा मैया का पूजन करमाँ नर्मदा से प्रदेश वासियों के की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की,साथ ही उपस्थित साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया।