पडरौना: पड़रौना तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस की औपचारिकता पूरी, 20 फरियादियों में से केवल 3 को मिला न्याय
कुशीनगर जनपद के पड़रौना तहसील सभागार में आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक बार फिर सिर्फ कोरमपूर्ति होती नजर आई। शासन के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 20 फरियादी अपनी शिकायतों के समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचे, लेकिन निस्तारण के नाम पर हुआ बहुत कम काम। जानकारी के मुताबिक, राजस्व विभाग के 14 मामलों में से केवल 3 मामलों का ही मौके पर निस्तारण हुआ।