बड़नगर: बड़नगर विधायक जितेंद्र पण्ड्या विवाह समारोह में हुए शामिल
बड़नगर विधायक जितेंद पण्ड्या बडनगर में आयोजित माथुर परिवार के वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होकर नवविवाहित दंपत्ति को आशीर्वाद एवं परिवारजनों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। सौहार्दपूर्ण वातावरण में परिवारजनों एवं शुभचिंतकों के साथ सुखद क्षण साझा किए।