होशंगाबाद नगर: नर्मदापुरम: इटारसी रोड पर बस और ऑटो की टक्कर, तीन घायल, अस्पताल में इलाज जारी
नर्मदापुरम के इटारसी रोड स्थित आदमगढ़ पहाड़िया के पास बुधवार गुरुवार दरयानी देर रात को किलेदार बस एवं ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसके चलते मौके पर आफरा ताफ़री मच गई रात करीब 12.30 प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र ने बताया कि घटना में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस एवं स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है ।